You are using an outdated browser. For a faster, safer browsing experience, upgrade for free today.

Loading...

महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएँ


पुस्तकालय:

महाविद्यालय में पुस्तकालय की व्यवस्था है जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों व अन्य सामान्य जानकारी की पुस्तकें संग्रहित हैं पुस्तकालय से सम्बद्ध एक बड़ा हाल है जिसमें विद्यार्थि ओं के लिए अध्ययन की व्यवस्था है। महाविद्यालय के नियमानुसार पुस्तकालय से किताबें निर्गत करने की व्यवस्था है। वाचनालय में हिन्दी एवं अग्रेजी के सभी दैनिक समाचार पत्र एवं रोजगार समाचार पत्र उपलब्ध रहते हैं।


भवन एवं प्रयोगशालाएँ:

महाविद्यालय में अध्यापन के लिए पर्याप्त शिक्षण कक्ष एवं गृह विज्ञान, भूगोल तथा शिक्षाशास्त्र विषयों के लिए आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित पृथक-पृथक प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं।


विभागीय परिषदें:

छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके ज्ञानवर्द्धन के लिए विभागीय परिषदों की स्थापना की गयी है, जिनके माध्यम से विचार-गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, चलचित्र प्रदर्शन, शैक्षणिक पर्यटन आदि पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन किया जाता है।


कामन रूम:

महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आवश्यक सुविधायुक्त कामन रूम की सुविधा है।


छात्रवृत्ति:

कार्यालय में निधारित प्रपत्र पर आवेदन करने के उपरान्त शासन द्वारा स्वीकृत होने पर छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से दी जाती है।

Events

स्नातक स्तर पर राष्ट्र का गौरव एवं प्र्यावरण विषय का अध्ययन शासन एवं विश्वविद्यालय के नियमानुसार अनिवार्य है।